Translate

Monday, 1 June 2015

बाबा महेंद्र नाथ मंदिर (Baba Mahendranath Temple)



बाबा महेंद्र नाथ मंदिर (मेहदार ) - यह मंदिर बिहार मे सीवान  जिला के सिसवन प्रखंड के ग्राम रामगढ में स्थित है | बाबा महेंद्र नाथ मंदिर  जिसे मेहदार भी कहते है जो बिहार का सबसे प्राचीन शिव मंदिरो में से एक है इस मंदिर का निर्माण नेपाल नरेश महेंद्रवीर विक्रम सहदेव ने करवाया था | माना जाता है की वह अपने कुष्ठ रोग का इलाज करवाने बनारस जा रहे थे । तभी रास्ते में एक घना जंगल पड़ा जहा उन्होंने विश्राम किया और वही सो गए । तब भगवन शिव उनके सपने में आये और कहा यहाँ जो जल है उससे तुम्हारी बीमारी दूर हो सकती है | महेंद्रवीर विक्रम  ने उस जल को अपने ऊपर झिड़का जिससे उनकी बीमारी दूर हो गयी | अगले दिन फिर से महेंद्रवीर विक्रम को भगवन शिव का सपना आया और मिटटी खोदने को कहा | जहा उन्हें खोदने के बाद मिटटी से एक शिवलिंग मिला |


वह उस शिवलिंग को नेपाल ले जाना चाहते थे पर भगवन शिव फिर से उनके सपने में आये और शिवलिंग को वही स्थापित करने को कहा । तभी से इस मंदिर का नाम महेन्द्रनाथ पड़ा । इस मंदिर के दर्शन और पूजन  के लिए सीवान, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, वैशाली, गया, आरा इत्यादि बिहार राज्य के अतरिक्त कोलकाता, झारखण्ड, यूपी के अलावा नेपाल से भी लोग आते है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रशाद  और वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए यहाँ मथ्था टेक चुके है ।